खेल
सेरी ए में सैंपदोरिया ने इंटर मिलान की जीत का सिलसिला रोका
14-Feb-2023 3:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रोम, 14 फरवरी | इंटर मिलान को अपने शानदार फॉर्म पर ब्रेक लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि सेरी ए में सैंपदोरिया ने उन्हें गोल रहित टाई पर रोक दिया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट, "नेराजुरी ने कोपा इटालिया और सीरी ए में लगातार तीन जीत के साथ सोमवार के मैच में प्रवेश किया। लेकिन लुइगी फेरारीस स्टेडियम में इंटर मिलान के लिए दिन सही नहीं था, क्योंकि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद गोल दागने में नाकाम रहे।"
सेटबैक के बाद, दूसरे स्थान पर रहे इंटर मिलान ने तालिका में शीर्ष पर मौजूद नेपोली से अपने अंतर को 15 अंक तक बढ़ा दिया, जबकि ब्लूसरचियाती केवल 11 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं।
इससे पहले सोमवार को हेलस वेरोना ने सिरिल एनगॉन्ग के एक गोल की बदौलत सालेर्निटाना को 1-0 से हरा दिया। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


