खेल
नई दिल्ली, 10 फरवरी । भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम ने खेलते हुए तीन विकेट के नुक़सान पर 151 रन बना लिए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रीज़ पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा शतक बनाने के बहुत करीब हैं, उन्होंने 142 गेंदों पर 85 रन बना लिए हैं.
वहीं, विराट कोहली ने 25 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 16 रनों की भागीदारी हो चुकी है.
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा सात रन, रविचंद्रण अश्विन 23 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. टीम दिन ख़त्म होने से पहले ही 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने कल से ही खेलने की शुरुआत कर दिया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरिज़ होनी है. दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी के बीच होना है. (bbc.com/hindi)


