खेल
सूर्य कुमार यादवइमेज स्रोत,SURJEET YADAV
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले एक नई बहस छेड़ दी और फिर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है. पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
इस टेस्ट मैच को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, क्योंकि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग को लेकर इस टेस्ट मैच की काफ़ी अहमियत है.
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. लेकिन टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है.
पूर्व चयनकर्ता ने एक दिन पहले अपने ट्वीट में चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को रखने की वकालत कर दी.
फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और ये भी पूछने लगे कि किस तर्क से उन्होंने पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव की पैरवी की है.
सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम का अहम हिस्सा हैं और उप कप्तान भी हैं. लेकिन वनडे में भी उन्हें लगातार मौक़ा नहीं मिल रहा है. जबकि टेस्ट टीम में उनके चयन पर सवाल भी उठे हैं.
ऐसे में सुनील जोशी का सूर्यकुमार यादव की वकालत करना लोगों को जम नहीं रहा है.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर: अपनी पसंदीदा खिलाड़ी को दें वोट
शुभमन गिल की चमक से भारत को मिली अब तक की सबसे बड़ी जीत
दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
पुजारा ने भारत की ओर से अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं और 44.39 की औसत से 7014 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया है.
पुजारा के हिस्से में मात्र पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हैं, जबकि उन्होंने एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत की ओर से नहीं खेला है.
दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. जबकि भारत की ओर से उन्होंने 20 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.
लेकिन उनका सबसे बढ़िया रिकॉर्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रहा है. उन्होंने 48 टी-20 मैचों में भारत की ओर से 1675 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के चयनकर्ता रहे और पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि उनकी ओर से पहले टेस्ट के लिए टीम ऐसी होनी चाहिए.
अपनी ओर से प्लेइंग इलेवन का ज़िक्र करते हुए सुनील जोशी ने लिखा- पहले टेस्ट के लिए क्या भारत की टीम इस तरह दिखेगी? पुजारा और सूर्यकुमार के बीच चर्चा. साथ ही अक्षर और कुलदीप के बीच भी कड़ा मुक़ाबला.
सुनील जोशी के मुताबिक़ भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी ये होने चाहिए- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने सुनील जोशी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एक पूर्व चयनकर्ता ने टेस्ट मैचों के लिए पुजारा पर सूर्यकुमार को अहमियत दी है. आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं कि एक ऐसा व्यक्ति पुजारा की जगह ले सकता है, जिसने अभी एक टेस्ट भी नहीं खेला है.
डोडा गणेश ने ये भी लिखा है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि पुजारा को जीवन भर बलि का बकरा बनाया गया है.
एक ट्विटर यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया है कि भगवान का शुक्रिया कि आप अब चयनकर्ता नहीं हैं.
इसके अलावा भी कई लोगों ने सुनील जोशी की राय पर असहमति जताई है.
भारतीय महिला क्रिकेट का '83 वाला है ये लम्हा
महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत का पाकिस्तान से होगा पहला मुक़ाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है.
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी के लिए दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबला होने की उम्मीद है.
अगर रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 102 टेस्ट मैच हो चुके हैं.
इनमें से 43 में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती है, जबकि भारत के हिस्से में 30 मैचों में जीत आई है.
एक मैच टाई हुआ है और 28 टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुए हैं.
इस हिसाब से टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर है.
लेकिन जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए आख़िरी टेस्ट में भारत की जीत हुई थी.
अगर आख़िरी पाँच टेस्ट मैचों की बात करें, तो भारत ने दो टेस्ट मैच जीते हैं, एक ऑस्ट्रेलिया जीता है और दो टेस्ट ड्रॉ हुए हैं.
आईसीसी की रैंकिंग की बात करें, तो भारत की टीम टी-20 और वनडे में टॉप रैंकिंग पर है, जबकि टेस्ट में वो ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है.
इस सिरीज़ से ये भी पता चल जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रहती है या फिर भारत नंबर वन बनता है. (bbc.com/hindi)


