खेल

रांची टी-20: न्यूज़ीलैंड ने भारत को दी 177 रन की चुनौती
27-Jan-2023 9:21 PM
रांची टी-20: न्यूज़ीलैंड ने भारत को दी 177 रन की चुनौती

 

न्यूज़ीलैंड ने रांची में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 मैच में भारत को जीत के लिए 177 रन की चुनौती दी है.

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.

न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में डेरल मिचेल की पारी का अहम योगदान रहा. उन्होंने नाबाद 59 रन (30 बॉल, तीन चौके, पांच छक्के) बनाए.

न्यूज़ीलैंड के लिए डेवन कॉनवे ने 52, फिन एलन ने 35 और ग्लेन फिलिप ने 17 रन बनाए.

भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 51 रन दिए. उन्होंने 20वें ओवर में 27 रन खर्च कर दिए.

भारत ने तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से मात दी. ट्वेंटी-20 सिरीज़ में भी तीन मैच खेले जाएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट