खेल

अमनजोत कौर पहले ही मैच में चमकीं, भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया
20-Jan-2023 12:24 PM
अमनजोत कौर पहले ही मैच में चमकीं, भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया

नई दिल्ली, 20 जनवरी ।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन देशों की सिरीज़ के पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम को 27 रन से हरा दिया.

भारतीय टीम ने ईस्ट लंदन में खेले गए मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 147 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा नाबाद 41 रन अमनजोत कौर ने बनाए.

पहला मैच खेल रहीं अमनजोत सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी थीं. अपनी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

सलामी बैटर यास्तिका भाटिया ने 35 और दीप्ति शर्मा ने 33 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी.

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए.

सिरीज़ की तीसरी टीम वेस्ट इंडीज़ है. भारतीय टीम का अगला मैच 23 जनवरी को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट