खेल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब में अपने पहले मैच में दो गोल दागे और इस मुक़ाबले में लियोनेल मेसी ने भी एक गोल दागा.
हालांकि गुरुवार को रियाद में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने रियाद ऑल स्टार XI को 5-4 से मात दे दी.
वैसे सऊदी अरब की राजधानी में खेला गया ये एक प्रदर्शनी मैच था जिसमें आज की तारीख़ के दो महानत फुटबॉल प्लेयर हिस्सा ले रहे थे.
रियाद के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस एक्शन पैक मुक़ाबले के पहले हाफ़ में पहला गोल मेसी ने दागा और रोनाल्डो ने हाफ-टाइम तक मैच को दो-दो की बराबरी पर ला दिया.
हालांकि दोनों टीमों के लिए इस मुक़ाबले की कोई बहुत ज़्यादा अहमियत नहीं थी लेकिन दुनिया भर के फुटबॉल दीवानों की नज़र इस मैच पर बनी हुई थी.
सेकेंड हाफ़ में दोनों ही टीमों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी थी लेकिन फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के एकिटाइक की 78वें मिनट में किए गए गोल ने बाज़ी मेहमान टीम के पक्ष में पलट दी.
पीएसजी के कोच ने कहा, "इस भव्य स्टेडियम में गजब का माहौल था और हमने कई गोल होते हुए देखे. आज की शाम हमने एक हमने एक बढ़िया मैच खेला हमें बहुत समर्थन भी मिला. मैदान पर जिस तरह से यहां के लोग खिलाड़ियों को इज्जत दे रहे थे, वो हमें बहुत अच्छा लगा." (bbc.com/hindi)


