खेल

डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न आरोपों का दिया जवाब
18-Jan-2023 7:39 PM
डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न आरोपों का दिया जवाब

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का जवाब दिया है.

बृज भूषण सिंह ने कहा, "जैसे ही मुझे पता चला कि दिल्ली में पहलवानों ने फ़ेडरेशन के ख़िलाफ़ धरना दिया तब मैं तुरंत आया. सबसे बड़ा जो आरोप विनेश ने लगाया है पर क्या सामने कोई आया है? जो कह दे कि फ़ेडरेशन के इस खिलाड़ी का शोषण हुआ है? कि फ़ेडरेशन के प्रमुख ने इस पहलवान का शोषण किया है..."

उन्होंने कहा, "यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा."

इससे पहले कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कहा था, "कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और फ़ेडरेशन के चहेते कुछ कोच तो महिला कोचों के साथ भी अभद्रता करते हैं. वे लड़कियों को परेशान करते हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है."

फोगाट ने कहा, "वे हमारी निजी ज़िंदगी में दखल देते हैं और परेशान करते हैं. वे हमारा शोषण कर रहे हैं. जब हम ओलंपिक खेलने जाते हैं तो न तो हमारे पास फीजियो होता है न कोई कोच. जब हमने अपनी आवाज़ उठाई तो उहोंने हमें धमकाना शुरू कर दिया."

इससे पहले रेसलिंग फेडरेडशन ऑफ़ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से जाकर मुलाकात की थी. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था, "हमें प्रदर्शन की सूचना मिली जिसके बाद मैं पहलवानों से पूछने आया हूं कि उन्हें क्या समस्या है. ये लोग एक बार फेडरेशन के सामने आए, उसके बाद इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. फेडरेशन के पास अभी तक इनके द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट