खेल

पाकिस्तान टीम के नए बॉलिंग कोच बनने की खबरों पर वक़ार यूनूस ने तोड़ी चुप्पी
18-Jan-2023 12:05 PM
पाकिस्तान टीम के नए बॉलिंग कोच बनने की खबरों पर वक़ार यूनूस ने तोड़ी चुप्पी

इस्लामाबाद, 18 जनवरी । पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनुस ने कहा है कि उनका पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बॉलिंग कोच बनने का "कोई इरादा नहीं" है.

हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के बाद शॉन टैट ने पाकिस्तानी टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद ये चर्चा तेज़ हो गई की वक़ार यूनूस टीम के नए बॉलिंग कोच हो सकते हैं.

इस बीच अब उन्होंने ट्वीट कर इस अटकलों को ख़ारिज किया है.

उन्होंने लिखा, “ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि मैं पाकिस्तान टीम का नया बॉलिंग कोच बनने वाला हूं. मैं सबको साफ़ कर देना चाहता हूं कि मुझसे इसे लेकर किसी ने बात नहीं की है न ही मेरा कोच बनने का कोई इरादा है.”

साल 2019 में अज़हर महमूद की जगह वक़ार यूनूस ने पाकिस्तानी टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया था.

अज़हर महमूद के विश्वकप में पाकिस्तान की निराशजनक परफ़ॉर्मेंस के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. पाकिस्तान टूर्नामेंट में लीग स्टेज से आगे भी नहीं बढ़ पाया था.

साल 2019 से लेकर 2021 तक यूनूस टीम के बॉलिंग कोच बने रहे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट