खेल

विराट कोहली की ज़बरदस्त पारी के मुरीद हुए पाकिस्तानी
16-Jan-2023 6:36 PM
विराट कोहली की ज़बरदस्त पारी के मुरीद हुए पाकिस्तानी

विराट कोहलीइमेज स्रोत,MUNIR UZ ZAMAN


इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं.

एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता से शुरू हुआ उनका शानदार फ़ॉर्म अब भी जारी है.

रविवार को श्रीलंका के साथ तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और भारत ने एक दिवसीय मैचों में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

विराट कोहली की इस धमाकेदार पारी की ख़ूब सराहना की जा रही है.

जानकार उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं और ये भी कहा जा रहा है कि वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का सचिन का रिकॉर्ड विराट ही तोड़ेंगे.

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं, जबकि विराट ने 46 शतक लगाए हैं.

क्रिकेट के जानकार, प्रशंसक, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने विराट की पारी की जमकर सराहना की है.

लेकिन विराट को सीमा पार यानी पाकिस्तान से ऐसा समर्थन मिला है कि पूछिए मत.

विराट जब अपने करियर के सबसे ख़राब दौर में थे, उस समय भी उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेटर्स और क्रिकेट फ़ैन्स का काफ़ी समर्थन मिला था.

जैसे ही विराट ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में बेहतरीन शतक लगाया, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने उनकी प्रशंसा में सोशल मीडिया को भर दिया.

रविवार को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी विराट कोहली ट्रेंड कर रहे थे.

अहमद शहज़ाद ने ट्वीट कर विराट कोहली की शानदार वापसी की सराहना की है और उन लोगों पर तंज़ भी किया है, जिन्होंने ये कहा था कि विराट का करियर समाप्त हो गया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने ट्वीट कर विराट कोहली को रन मशीन कहा है. उन्होंने लिखा है कि किंग कोहली ने 46वाँ शतक बनाया है और वे इस युग के बॉस हैं.

उन्हें टीम से हटाए जाने की भी मांग की जाने लगी थी.

विराट कोहली ने ब्रेक भी लिया. लेकिन उस दौर में भी पाकिस्तान का एक तबका विराट कोहली के समर्थन में आया.

ख़ुद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने उस समय ट्वीट करके विराट कोहली का समर्थन किया था.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- ये वक़्त भी गुज़र जाएगा.

पिछले साल जुलाई में विराट कोहली के पक्ष में किए बाबर के ट्वीट का विराट ने ख़ुद जवाब भी दिया था.

विराट ने लिखा था- धन्यवाद. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, चमकते रहो. आपको शुभकामनाएँ.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने भी ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए लिखा था कि कोहली के साथ खड़े होने की जरूरत है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख़्तर ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था.

एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा था, "विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं. पिछले 10 सालों में अगर कोई महान खिलाड़ी पैदा हुआ है वो विराट कोहली हैं. एक आधा साल उसका बुरा गुजरा है."

"उस साल में भी उन्होंने काफी रन बनाए हैं. सेंचुरी नहीं की. एकदम उनके ख़िलाफ़ हो जाना, एकदम आलोचना कर देना, एकदम इतने बड़े प्लेयर और बेहतरीन इंसान को आप पकड़कर जलील करना शुरू कर रहे हैं मीडिया के ऊपर. ये कैसे आपने सोच लिया कि आप उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं."

"मैं समझ रहा हूं कि वो एक लाइफ स्पैन था कैप्टन के तौर पर उसे अलग कर दें. बिल्कुल नाक की सीध में बल्ले के साथ आप फोकस हो जाएं. कोई मसला नहीं कि परफॉर्म नहीं हुआ तो. ये सारी चीजें आपको बड़ा बनाने के लिए हो रही हैं. आपको अभी 110 सेंचुरी लगानी हैं."

वर्ष 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया था.

लेकिन मैच के बाद विराट कोहली के व्यवहार से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक मुग्ध हो गए थे.

कोहली मैच हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मुस्कुराकर हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते दिखाई पड़े थे.

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान का विराट से लिपटना और बाबर को विराट का गर्मजोशी से बधाई देना, पाकिस्तानी प्रशंसकों को भावुक कर गया था.

उस समय पाकिस्तानी प्रशंसकों ने यहाँ तक कहा था कि विराट कोहली बहुत अच्छे शख़्स हैं जो जानते हैं कि यह खेल है युद्ध नहीं.

कुछ साल पहले पाकिस्तान में विराट कोहली के उस प्रशंसक की भी ख़ूब चर्चा हुई थी, जिसने अपने घर पर भारत का झंडा लगा दिया था.

हालाँकि विराट कोहली के उस प्रशंसक पर इस मामले में देशद्रोह का आरोप लगा और उन्हें एक महीने जेल में भी रहना पड़ा.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले इस व्यक्ति ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली के प्रति अपना प्यार जताने के लिए भारत का झंडा लगा लिया था.

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट और पाकिस्तान

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब ज़रूर इंग्लैंड ने जीता, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा हुई पाकिस्तान और भारत के मैच की.

ये इत्तेफ़ाक ही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली.

विराट कोहली ने एक असंभव सी जीत को संभव कर दिखाया.

हारिस रऊफ़ के एक ओवर में विराट की ओर से लगाया गया दो छक्का लंबे समय तक क्रिकेट प्रशंसकों को याद रहेगा.

हालाँकि वो मैच पाकिस्तान हार गया था, लेकिन पाकिस्तान के कई फ़ैंस ने विराट के उन छक्कों की ख़ूब तारीफ़ की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट