खेल
नई दिल्ली, 15 जनवरी । भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है.
इस मैच के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह दी गई है.
श्रीलंका ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. एशेन बंदारा और जेफरी वांदेर्से को धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे की जगह खेलने का मौका मिला है.
तीन एकदिवसीय मैचों की इस सिरीज़ में भारत ने पहले ही 2-0 से बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम इस तरह है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शिराज
श्रीलंका की टीम इस तरह है- अविश्का फर्नांडो, नुवानिडो फर्नांडो, कुशाल मेंडिस( विकेटकीपर), अशान भंडारा, चरित असाल्ंका, डासुन शंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जैफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजित और लाहिरू कुमारा (bbc.com/hindi)


