खेल

ओडिशा में दो दिन से लापता महिला क्रिकेटर का शव मिला, परिवार का आरोप- हत्या हुई है
13-Jan-2023 6:26 PM
ओडिशा में दो दिन से लापता महिला क्रिकेटर का शव मिला, परिवार का आरोप- हत्या हुई है

Biswaranjan Mishra


-संदीप साहू

ओडिशा में पिछले दो दिनों से लापता एक महिला क्रिकेटर का शव शुक्रवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में पाए जाने के बाद मामला गरमा गया है.

राजश्री स्वाईं नाम की ये महिला क्रिकेटर बुधवार से कटक शहर के एक होटल से लापता हो गई थी.

आज सुबह 26 वर्षीया राजश्री की स्कूटी और उनकी हेलमेट कटक ज़िले के गुरुडी झाटिया जंगलों के निकट पाया गया, जिसके बाद पुलिस जंगल के अंदर घुसी और राजश्री के शव को एक पेड़ से लटकते हुए हालत में बरामद किया.

कहा जा रहा है कि पुडुचेरी में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सीनियर महिला टीम में चयन न होने के बाद से राजश्री गहरे सदमे में थीं. वो कटक में चल रहे 25 खिलाड़ियों की सिलेक्शन कैंप में हिस्सा ले रही थीं.

लेकिन मंगलवार को जब खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, तो इसमें उनका नाम नहीं था.

अगले दिन यानी बुधवार को वो अपनी कोच पुष्पांजली बनर्जी को ये कहकर गई थीं कि वह अपने पिता से मिलने पुरी में अपने गांव जा रही हैं.

लेकिन वह अपने गांव के बजाय वह गुरुडी झाटिया के जंगलों में कैसे पहुंच गईं, अभी ये स्पष्ट नहीं है.

पहले ये माना जा रहा था कि टीम में चयन न होने की निराशा के कारण राजश्री ने खुदकुशी कर ली है लेकिन उनके सिर और मुंह में चोट के निशान पाए जाने के बाद आत्महत्या की थिअरी पर प्रश्नचिह्न लग गया है.

राजश्री के पिता गुणानिधि ने आरोप लगाया है कि राजश्री की हत्या की गई है और फिर उनकी लाश को पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

उन्होंने अपनी बेटी की हत्या के लिए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को जिम्मेदार ठहराया है. राजश्री की छोटी बहन जयश्री ने भी अपनी बहन की मौत के लिए ओसीए और कोच पुष्पांजली बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा, "मेरी दीदी बहुत ही हंसमुख और खुश मिजाज लड़की थी और वह कभी आत्महत्या नहीं करेगी. अगर वह निराश थी तो घर आती. अगर उसे आत्महत्या भी करना होता तो उसे इतनी दूर जंगलों में जाने की क्या जरूरत थी? जरूर ओसीए वालों ने ही उसके साथ कुछ किया है. वह बेहतरीन खिलाड़ी थी इसके बावजूद उसका चयन नहीं हुआ. उसके साथ नाइंसाफी हुई है."

हालांकि ओसीए ने कहा है कि खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हुआ है और उसमें किसी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है.

ओसीए के सीईओ सुब्रता बेहेरा ने कहा, "हमें बेहद खेद है कि एक उभरते हुए खिलाड़ी का इस तरह मौत हुई. लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से प्रदर्शन के आधार पर हुआ है."

कटक के डीसीपी पिनाक मिश्र ने कहा कि राजश्री के परिवार द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उन्हें संज्ञान में लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, "फिलहाल गुरुडी झाटिया थाने में एक यू डी (अस्वाभाविक मौत) का मामला दर्ज किया गया है. हम सभी संभावनाओं की तफ्तीश करेंगे. राजश्री के परिवार द्वारा जो इल्जाम लगाए गए हैं, उस दिशा में भी तहकीकात होगी."

यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपकी जानकारी में किसी और के साथ ऐसा होता है, तो आप भारत में आसरा वेबसाइट या वैश्विक स्तर पर बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के ज़रिए सहयोग ले सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट