खेल

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज 2023 सत्र की शुरूआत अर्जेंटीना ओपन से करेंगे
12-Jan-2023 2:02 PM
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज 2023 सत्र की शुरूआत अर्जेंटीना ओपन से करेंगे

नई दिल्ली, 12 जनवरी | विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज 2023 सत्र की शुरूआत ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना ओपन से करेंगे जो 11 फरवरी से खेला जाएगा। टूर्नामेंट आयोजकों ने ट्विटर पर यह घोषणा की।

अर्जेंटीना ओपन के आयोजकों ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "नंबर एक खिलाड़ी अर्जेंटीना में खेलेंगे। 19 वर्षीय स्पेन के खिलाड़ी पहली बार हमारे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।''

अलकाराज को ट्रेनिंग में दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटना पड़ा था।

सत्र के पहले ग्रैंड स्लैम से हटने के कारण अलकाराज अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा सकते हैं लेकिन यह ऑस्ट्रेलियन ओपन के परिणाम पर निर्भर करेगा। नोवाक जोकोविच, कैस्पर रुड और स्टेफानोस सितसिपास नंबर वन बनने की होड़ में हैं।

अलकाराज के साथ अर्जेंटीना ओपन में इटली के लोरेंजो मुसेटी, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, ब्रिटेन के कैमरून नोरी और स्थानीय हीरो डिएगो श्वाट्र्जमैन जुड़ेंगे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट