खेल

कप्तानी छोड़ने और अपने ही उपकप्तान से जुड़े सवाल पर बाबर आज़म के जवाबों की हो रही चर्चा
09-Jan-2023 11:00 AM
कप्तानी छोड़ने और अपने ही उपकप्तान से जुड़े सवाल पर बाबर आज़म के जवाबों की हो रही चर्चा

कराची में न्यूज़ीलैंड के साथ आज से शुरू हो रही एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म कप्तानी छोड़ने और उपकप्तान शान मसूद से जुड़े सवालों पर अपने जवाब को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

बाबर आज़म न्यूज़ीलैंड के साथ शुरू हो रही सिरीज़ को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे टेस्ट मैचों में ख़राब प्रदर्शन और उनकी कप्तानी को लेकर सवाल किया, जिस पर बाबर आज़म ने थोड़ा उखड़े अंदाज़ में जवाब दिया.

इसी के साथ उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शान मसूद के शामिल होने पर भी कोई साफ़ जवाब नहीं दिया, जबकि मसूद इस सिरीज़ में उपकप्तान हैं.

एक पत्रकार ने बाबर आज़म से पूछा, "सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सईद अनवर महान क्रिकेटर हैं लेकिन अच्छे कप्तान साबित नहीं हुए. घरेलू पिच पर देखें तो पिछले रेड बॉल मैच (टेस्ट) में हम एक भी नहीं जीते. ऐसे में क्या आप समझते हैं कि आपको टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए ताकि आपके महान बल्लेबाज़ बनने का सफर आसान हो?"

इस पर बाबर आज़म ने जवाब दिया, "अभी व्हाइट बॉल (ओडीआई) हो रही है. टेस्ट गुज़र गए हैं. व्हाइट बॉल पर कोई सवाल है तो वो पूछिए."

पाकिस्तान हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से हार गई थी.

इसके बाद बाबर आज़म से पूछा गया कि क्या न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ प्लेइंग इलेवन में शान मसूद शामिल होंगे. इस पर उन्होंने कहा, "एक बंदे पर बात नहीं कर सकते, अगर वो उपकप्तान हैं या कोई भी है, वो प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, अभी तो उस पर चर्चा करेंगे."

बाबर आज़म के इस बयान पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

अधिकतर लोगों का मानना है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में शान मसूद को उपकप्तान चुनने के बारे में बाबर आज़म को कोई जानकारी नहीं दी गई.

जियो न्यूज़ के पत्रकार आरफ़ा फ़िरोज़ ज़ेक भी इसका ज़िक्र करते हुए लिखते हैं, "बाबर आज़म अभी इस बात पर पक्का नहीं बता पा रहे कि उप कप्तान शान मसूद को प्लेइंग इलेवन में लिया जाएगा या नहीं.

ये इस चर्चा को बल देता है कि शान मसूद को उपकप्तान बनाने की घोषणा से पहले चीफ़ सलेक्टर की ओर से बाबर आज़म को भरोसे में नहीं लिया गया." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट