खेल

चेतन शर्मा भारतीय टीम के चीफ़ सेलेक्टर बने रहेंगे, बीसीसीआई ने की घोषणा
07-Jan-2023 9:27 PM
चेतन शर्मा भारतीय टीम के चीफ़ सेलेक्टर बने रहेंगे, बीसीसीआई ने की घोषणा

@chetans1987


भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर चेतन शर्मा काबिज रहेंगे. ये जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी गए एक बयान में दी गई है.

बयान में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने खास इंटरव्यू के आधार पर चयन समिति का चुनाव किया है.

इस क्रिकेट सलाहकार समिति में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल थे.

बयान में बताया गया है कि पांच पदों के लिए बोर्ड को करीब 600 आवेदन मिले थे, जिसमें से समिति ने चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत का चुनाव किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट