खेल
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ के दूसरे मुक़ाबले में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही दोनों टीमें सिरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं.
भारत ने टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में भारत 8 विकेट पर 190 रन ही बना सका और मैच 16 रनों से हार गया.
श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली वहीं विकेटकीपर कुसाल मेंडिस ने 31 गेंदों पर 52 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाज़ उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला. जबकि पहले मैच के हीरो रहे शिवम मावी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 53 रन लुटा डाले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पांच विकेट केवल 57 रन बनने तक गंवा दिए.
आउट होने वाले पांच बल्लेबाज़ ईशान किशन (2 रन), शुभमन गिल (5 रन), राहुल त्रिपाठी (5 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (12 रन) और दीपक हुडा (9 रन) रहे.
हालांकि छठे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने 91 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन 148 के कुल स्कोर पर 51 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए.
आखिरी ओवर का रोमांच
सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह 13वां अर्धशतक है. वे इस फॉर्मेट में दो शतक भी जड़ चुके हैं.
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 21 रन बनाने थे लेकिन पिच पर जम चुके अक्षर पटेल और शिवम मावी जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
यह ओवर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने डाली और उन्होंने पहले अक्षर पटेल और फिर शिवम मावी को आउट किया.
अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेल कर आउट हुए. यह अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक है. वहीं शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन बना कर आउट हुए.
पहले तूफ़ानी अर्धशतक और फिर दो विकेट लेने वाले श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.
अब टी20 सिरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला राजकोट में 7 जनवरी को खेला जाएगा.
बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या की पहली हार
यह हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को मिली पहली हार है.
26 जून 2022 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या का यह बतौर कप्तान सातवां मैच था.
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से अब तक सबसे अधिक महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मैचों में कप्तानी की है. 42 मैचों में जीत के साथ धोनी ही अब तक भारत के सबसे सफल कप्तान भी है.
धोनी के साथ ही रोहित शर्मा (51 मैच) और विराट कोहली (50 मैच) ने भी 50 से अधिक मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है.
वहीं सात मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हार्दिक पंड्या छह जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. (bbc.com/hindi)


