खेल

ट्वेंटी-20 सिरीज़: श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत की बल्लेबाज़ी
03-Jan-2023 7:15 PM
ट्वेंटी-20 सिरीज़: श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत की बल्लेबाज़ी

भारत और श्रीलंका के बीच आज (मंगलवार को) तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है.

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका ने जीता है और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की कप्तान हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो टॉस जीतते तो बल्लेबाज़ी ही चुनते.

शिवम मावी और शुभमन गिल आज के मैच से अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर की शुरुआत कर रहे हैं.

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम का हिस्से रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है.

ट्वेंटी-20 सिरीज़ का दूसरा मैच पांच जनवरी और तीसरा मैच सात जनवरी को खेला जाएगा.

10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सिरीज़ शुरु होगी. वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वनडे टीम में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट