खेल
(Photo:Suman Chattopadhyay/IANS)
दोहा, 19 दिसंबर | अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल में छह गोल की दीवानगी का मतलब है कि कतर विश्व कप अब तक का सबसे ज्यादा गोल करने वाला टूर्नामेंट बन गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को छह गोल नेट के पीछे गए। 2022 विश्व कप में 172 गोल किए गए, जो 1998 और 2014 के सीजनों में बनाए गए 171 गोल से एक अधिक है।
इस लक्ष्य को परिणामों की बदौलत हासिल किया गया है, जैसे कि कोस्टा रिका पर स्पेन की 7-0 की जीत और ग्रुप चरण में छह गोल रहित ड्रॉ के बावजूद इंग्लैंड की ईरान के खिलाफ 6-2 से जीत हुई थी।
2026 सीजन लगभग निश्चित रूप से गोल किए गए गोलों का एक नया रिकॉर्ड देखेगा। विश्व कप के साथ 48 टीमों का विस्तार हुआ, जिसका मतलब न्यूनतम 80 मैचों वाला एक टूर्नामेंट होगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि फीफा तीन या चार टीमों के 12 समूहों के 16 समूहों पर फैसला करता है या नहीं।(आईएएनएस)|


