खेल
ऑस्ट्रेलिया, 18 दिसंबर । ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सिरीज़ में 1-0 की बढ़त मिल गई है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हुए इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन, उनकी पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने टीम को 218 रन पर समेट दिया.
लेकिन, अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम 100 रन तक भी ना पहुंचकर 99 पर ही सिमट गई.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने महज़ 34 रन का लक्ष्य था लेकिन इसे पूरा करने में भी टीम के चार विकेट चले गए. ये मैच पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा और दो दिन में ही ख़त्म हो गया. टेस्ट के लिए पांच दिनों का समय तय होता है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और गेंदबाज़ पैट कमिन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12.4 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं, दक्षिण अफ़्रीका से रबाडा ने कमाल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए.
अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 96 गेंदों पर 92 रन और दक्षिण अफ़्रीका के कायल वरेन ने 96 गेंदों पर 64 रन बनाए. दोनों टीम के बीच अगला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा. (bbc.com/hindi)


