खेल

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 152 रन पर आउट किया
17-Dec-2022 1:14 PM
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 152 रन पर आउट किया

ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कप्तान पैट कमिंस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम से पहले 152 रन पर आउट कर गया।

मिशेल स्टार्क, कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया।

स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिये।

लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए। (एपी)


अन्य पोस्ट