खेल

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी
15-Dec-2022 11:15 AM
न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है.

केन की जगह अब न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम की कमान गेंदबाज टिम साउदी को सौंपी जा रही है. हालांकि केन वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड के कप्तान रहेंगे.

न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि “टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला करने का यह सही समय है. मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ऊपर है और इसके कैप्टन के रूप में आई चुनौतियों का मैने आनंद लिया."

"कैप्टन के रूप में आपका काम और बढ़ जाता है. करियर के इस मोड़ पर आकर मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट