खेल

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने पहले रणजी मैच में जड़ा शतक
14-Dec-2022 3:40 PM
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने पहले रणजी मैच में जड़ा शतक

नई दिल्ली, 14 दिसंबर । सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले ही रणजी मैच में शतक जड़ा है. गोवा की तरफ़ से राजस्थान के ख़िलाफ खेलते हुए अर्जुन ने 177 गंदों में अपना शतक पूरा किया.

वो एस प्रभुदेसाई के साथ क्रीज़ पर टिके हुए हैं. दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत गोवा ने 400 रन का आँकड़ा पार कर लिया है.

सचिन तेंदुलकर ने भी 1988 में अपने पहले रणजी में शतक लगाया था. सोशल मीडिया पर भी कई लोग अर्जुन की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं.

अर्जुन ने इस साल की शुरुआत में गोवा की टीम के लिए खेलना शुरू किया था. मुंबई की टीम से उन्हें बहुत मौक़े नहीं मिले थे.

वो आइपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी रहे हैं, लेकिन वो कभी प्लेयिंग इलेवन में नहीं आ पाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट