खेल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC ने दिया झटका
13-Dec-2022 7:54 PM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC ने दिया झटका

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच जिस रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था,वहां की पिच को आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफ़रीज़ के एंडी पायक्रॉफ़्ट ने 'औसत से भी ख़राब' करार दिया है.

इसकी वजह से आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के अंतर्गत रावलपिंडी स्टेडियम को एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है.

इस मैच की पिच की काफ़ी आलोचना हुई थी,जिसमें गेंदबाज़ों के लिए कोई मदद नहीं थी. मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 657रनों का पहाड़ खड़ा किया था. मैच के पहले दिन 75 ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 506 रन बना डाले थे.

पाकिस्तान ने बदले में 579 रन बनाए थे. हालांकि,आखिरी दिन शानदार गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को जल्दी से आउट कर ये मैच हरा दिया था.

इस स्टेडियम को कम समय में दूसरी बार डीमेरिट पॉइंट मिला है. इससे पहले मार्च में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के बाद भी इसे 'औसत से ख़राब' पिच करार दिया गया था.

पायक्रॉफ़्ट ने इस बारे में कहा, ''ये बहुत ही सपाट पिच थी,जिसमें किसी भी गेंदबाज़ के लिए कोई मदद नहीं थी. यही वजह थी कि बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाए और दोनों टीमों ने विशाल स्कोर खड़ा किया. मैच में इतने ओवर होने के बाद भी पिच में कोई बदलाव नहीं आया था.''

''क्योंकि बल्लेबाज़ों के लिए इस पिच में कुछ ख़ास नहीं था,इसलिए आईसीसी गाइडलाइंस के मुताबिक मैंने इस पिच को औसत से कमतर पाया है.''

पायक्रॉफ्ट की ये रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेज दी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट