खेल

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रन से हराया, सिरीज़ पर कब्ज़ा
12-Dec-2022 2:14 PM
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रन से हराया, सिरीज़ पर कब्ज़ा

इंग्लैंड, 12 दिसंबर । इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 355 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान की टीम 328 रन पर आउट हो गई.

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सऊद शकील ने 94 और इमाम उल हक़ ने 60 रन बनाए. जब तक ये दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर थे तब तक पाकिस्तान के खेमे में जीत की उम्मीद थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने 45 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने चार और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 और दूसरी पारी में 275 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 108 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 202 रन पर आउट हो गई थी.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 रन से जीत हासिल की थी. सिरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट