खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया
12-Dec-2022 10:38 AM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया

Smriti Mandhana/Twitter


महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर है. दोनों के बीच पाँच मैचों की सिरीज़ खेली जा रही है. सिरीज़ के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में बेहतरीन जीत दर्ज की.

मैच में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक नया कार्तिमान अपने नाम कर लिया है. स्मृति ने 49 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली.

मैच के बाद स्मृति ने उत्साहवर्धन के लिए फ़ैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “आप सभी यहाँ का आने के लिए शुक्रिया, बेहतरीन माहौल था. आप लोग जो हमें सपोर्ट करने के लिए आए, आप सभी का शुक्रिया. ये एक असाधारण खेल था. हमें उम्मीद भी नहीं थी लेकिन हमने कर दिखाया क्योंकि आप सभी ने हमें सपोर्ट किया. हम आपको गौरवान्वित करते रहेंगे. ”

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 187 रनों का टारगेट भारत के सामने रखा.

स्मृति मंधाना ने 79 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज़्यादा बार 50 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

शेफ़ाली वर्मा ने भी 23 गेंदों पर 34 रनोंकी अच्छी पारी खेली.

आखिरी ओवर में भारत को 14 रनों की ज़रूरत थी और देविका वैद्य ने दो चौक्के लगा कर भारत को जीत दिलाई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट