खेल
फ़ीफ़ा विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंचने का सपना टूटने के बाद ब्राज़ील के जानेमाने फ़ुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कहा है कि ये हार उन्हें लंबे वक्त तक याद रहेगी.
सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा "इस हार के बाद मैं मानसिक तौर पर टूट गया. ये वो हार है जिसने मुझे सबसे ज़्यादा चोट पहुंचाई है. दुख की बात है लेकिन ये हार मुझे लंबे वक्त तक याद रहेगी."
"मैच ख़त्म होने के 10 मिनट बाद तक मैं कुछ सोच नहीं पाया, मुझे जैसे लकवा मार गया था और फिर मैं रोने लगा."
आगे उन्होंने लिखा, "हम आख़िर तक संघर्ष करते रहे. मुझे टीम के अपने साथियों पर गर्व क्योंकि न तो हमारी इच्छाशक्ति में और न ही हमारी कोशिशों में कोई कमी थी. हम जीत के हक़दार थे लेकिन शायद ये ईश्वर की मर्ज़ी नहीं थी."
नेमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी टीम का और ईश्वर का शुक्रिया किया और लिखा कि हार की ये चोट वो नहीं भूल सकेंगे.
नेमार अंतरराष्ट्रीय मैचों में दुनिया के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
124 मैचों में 77 गोल कर उन्होंने जानेमाने फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले की बराबरी की है. हालांकि पेले ने 92 मैचों में 77 गोल किए हैं.
शुक्रवार को फ़ीफ़ा विश्व कप के पहले क्वार्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया ने पांच बार विश्व चैंपियन रहे ब्राज़ील को 4-2 से हरा दिया था.
क्रोएशिया का यह प्रदर्शन दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला रहा. हार के बाद ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हो गया है.
दोनों टीमों ने मैच में 1-1 गोल किए. नेमार ने जब इस मैच का पहला गोल दागा तो लगा कि ब्राज़ील के सेमीफ़ाइनल में जाने को तैयार है लेकिन फिर क्रोएशिया की ओर से किए गए पेटकोविक के गोल से खेल ने करवट बदल ली और खेल ब्राज़ील के हाथ से निकलता चला गया.
नतीजे के लिए पेनल्टी का सहारा लिया गया. दोनों ही टीमों को 4-4 पेनल्टी शूट मिला. क्रोएशिया ने सभी चार पेनल्टी गोल मारे और ब्राज़ील दो पेनाल्टी गोल मिस करके विश्व कप मुक़ाबले से बाहर हो गया.
मैच के बाद नेमार वहीं मैदान में बैठकर रोने लगे. उन्होंने अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा रखा था. जब वो मैदार से बाहर निकले तब भी वो रो रहे थे. (bbc.com/hindi)


