खेल

फ़ीफ़ा विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
04-Dec-2022 8:45 AM
फ़ीफ़ा विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची अर्जेंटीना

फ़ीफ़ा विश्व कप के राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में शनिवार को अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ टीम अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

रविवार को हुए मैच में अर्जेंटीना के स्किपर लियोनल मेसी ने ओपनिंग गोल किया. लियोनल मेसी रविवार को अपने करियर का एक हज़ारवां मैच खेल रहे थे और ये उनका 789 वां करियर गोल था.

हाफ़टाइम ब्रेक तक 1-0 के साथ लीड कर रही अर्जेंटीना की टीम ने सेकंड हाफ़ में दूसरा गोल दागा.

वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम खेल के 77वें मिनट पर एक गोल कर सकी.

शनिवार को खेले गए मुक़ाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

नीदरलैंड्स भी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में पहुंचा

शनिवार को खेले गए राउंड ऑफ 16 के पहले मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया. इसी के साथ नीदरलैंड्स ने भी क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट