खेल
क़तर के आठ स्टेडियमों में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान आठ स्टेडियमों में एल्कोहॉल की बिक्री नहीं की जाएगी.
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने के दो दिन पहले ही फ़ीफ़ा ने अपनी पॉलिसी बदली थी जिसके बाद क़तर में ये फ़ैसला लिया गया है.
मुस्लिम बहुल देश क़तर में शराब की बिक्री को लेकर कड़े नियम क़ानून होने के बावजूद फ़ुटबॉल विश्व कप के मैचों के दौरान स्टेडियमों के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में शराब परोसे जाने की इजाजत दी गई थी.
हालांकि स्टेडियमों के भीतर कॉरपोरेट एरिया में अभी भी शराब सर्व किए जाने की इजाजत है. क़तर और इक्वाडोर के मुक़ाबले के साथ रविवार को फीफा विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है.
फ़ीफ़ा के स्पॉन्सर बडवाइजर को वर्ल्ड कप के दौरान बीयर बेचे जाने का एक्सक्लूसिव अधिकार दिया गया था.
इस फ़ैसले के बाद फ़ीफ़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बड ज़ीरो की बिक्री पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा और ये वर्ल्ड कप के मैचों में मिलता रहेगा. (bbc.com/hindi)


