खेल

अगले साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय महिला टीम
10-Nov-2022 7:25 PM
अगले साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय महिला टीम

जोहानिसबर्ग, 10 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2023 टी20 विश्व कप से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ 19 जनवरी से दो फरवरी 2023 के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी।

ये त्रिकोणीय श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम की तैयारियों का हिस्सा होगी।

त्रिकोणीय श्रृंखला के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज 2016 टी20 विश्व चैंपियन है जबकि भारत 2020 में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उप विजेता रहा था।

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी।

विश्व कप का आयोजन 10 से 26 फरवरी तक केपटाउन, पार्ल और गबेरहा में किया जाएगा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक इनोच एनक्वे ने बयान में कहा, ‘‘2023 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए क्रिकेट जगत की नजरें दक्षिण अफ्रीका पर होंगी। हम भारत और वेस्टइंडीज का अपने देश में स्वागत करते हैं जबकि मुख्य कोच हिल्टन मोरींग और उनकी टीम फरवरी में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी पूरी करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये दो टीम महिला टी20 क्रिकेट के सबसे प्रतिभावान और मनोरंजक देशों में से हैं। इन्होंने पिछले चार फाइनल में से दो में जगह बनाई है और वेस्टइंडीज ने 2016 में खिताब जीता।’’

त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में 19 जनवरी को भारत की भिड़ंत मेजबानी दक्षिण अफ्रीका से होगी। भारतीय टीम इसके बाद वेस्टइंडीज (23 जनवरी) के खिलाफ खेली जबकि 28 जनवरी को दोबारा दक्षिण अफ्रीका और फिर 30 जनवरी को वेस्टइंडीज से खेलेगी।

फाइनल दो फरवरी को खेला जाएगा।

त्रिकोणीय श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है:

19 जनवरी: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

21 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

23 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज

25 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

28 जनवरी: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

30 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज

दो फरवरी: फाइनल। (भाषा)


अन्य पोस्ट