खेल

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की गेंदबाज़ी पर बोले शोएब अख़्तर
10-Nov-2022 4:52 PM
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की गेंदबाज़ी पर बोले शोएब अख़्तर

नई दिल्ली, 10 नवंबर ।  पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत की गेंदबाज़ी को लेकर ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, "भाइयों एक भी विकेट नहीं लोगे क्या?"

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "इंग्लैंड पहली गेंद से ही शानदार खेल रही है. 10 ओवर में 100 रन ज़बरदस्त है."

सेमीफ़ाइनल के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से हरा दिया है. अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.

आपको याद दिला दें कि पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में भी भारत, पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा था. वो भारत की दस विकेट से टी20 वर्ल्ड कप में हुई पहली हार थी.

(.bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट