खेल
नई दिल्ली, 7 नवंबर । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने विराट कोहली को अक्टूबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया है.
वहीं महिला एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली निदा डार को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड दिया गया है.
मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और icc-cricket.com पर पंजीकृत प्रशंसकों के बीच वैश्विक वोट के बाद कोहली और डार दोनों को विजेता चुना गया है.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है.
कोहली ने बल्ले से 205 रन पूरे करने के बाद प्लेयर ऑफ द मंथ अपने नाम किया. सिडनी में नीदरलैंड के ख़िलाफ़ शानदार अर्धशतक बनाने के साथ साथ उन्होंने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा था.
एक पॉइंट पर 31 रनों पर भारत के चार विकेट थे, लेकिन कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर अपना दबदबा कायम किया और 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. (bbc.com/hindi)


