खेल
मेलबर्न , 6 नवंबर । सूर्यकुमार यादव की नाबाद आतिशी पारी के बाद मेलबर्न के मैदान में भारतीय गेंदबाज़ कमाल दिखा दिया. भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन के बड़े अंतर से हराया. 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 115 रन पर ढेर हो गई.
भारत के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल के खाते में एक एक विकेट आया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में पहले पायदान पर पहुंच गई.
भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एडिलेड में सेमीफ़ाइनल खेलेगी. पाकिस्तान की टीम नौ नवंबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में भिड़ेगी.
जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ रविवार के मैच में भारत को पहली कामयाबी पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई.
उन्होंने वेस्ली मधेवेर को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. वो खाता भी नहीं खोल सके. अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने चकबवा को बोल्ड कर दिया. उन्होंने भी कोई रन नहीं बनाया.
छठे ओवर में मोहम्मद शमी ने शॉन विलियम्स को आउट कर दिया. विलियम्स ने 11 रन बनाए.
सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने क्रेग एर्वाइन को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. उन्होंने 13 रन बनाए.
आठवें ओवर में शमी ने ज़िम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया. उन्होंने टोनी मुनिओंगा (5 रन) को आउट किया. जिम्बाब्वे के आधी टीम सिर्फ़ 36 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुकी थी.
दस ओवर के बाद ज़िम्बाब्वे का स्कोर था पांच विकेट पर 59 रन. आखिरी 60 गेंद में टीम को जीत के लिए 128 रन बनाने थे.
स्पिनर्स के आने के बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ आसानी से रन जुटाने लगे. सिंकदर रज़ा और रायन बर्ल ने भारतीय गेंदबाज़ों को निशाने पर लिया.
हार का अंतर करने में जुटी जोड़ी को आर अश्विन ने तोड़ा. उन्होंने बर्ल (35 रन) को बोल्ड कर दिया. बर्ल ने रज़ा के साथ 60 रन जोड़े. इसके बाद अश्विन ने वेलिंगटन मस्कादज़ा (1 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. इसी ओवर में उन्होंने रिचर्ड नगारवा (1 रन) को बोल्ड कर दिया.
सिकंदर रज़ा (34 रन) को आउटकर हार्दिक पांड्या ने भारत को नवीं कामयाबी दिलाई. आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने लिया.
इसके पहले भारत के लिए केएल राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 61 रन (25 गेंद) बनाए. उन्होंने छह चौके और चार दर्शनीय छक्के लगाए. भारतीय बल्लेबाज़ों ने आखिरी पांच ओवरों में 79 रन जोड़े. इनमें से 56 रन (19 गेंद) सूर्यकुमार के बल्ले से निकले.
सूर्यकुमार की बेजोड़ पारी के दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ज़िम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने दो विकेट लिए.
भारतीय टीम रविवार को मेलबर्न के मैदान में उतरने के पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी थी. नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत से भारतीय टीम ग्रुप-2 से सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की की.
नीदरलैंड्स से मिले अप्रत्याशित तोहफ़े के बाद उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा और उनके साथी बल्लेबाज़ बिना दबाव के खेलेंगे.
मैच भी उस मैदान पर था जहां भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की थी.
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ रविवार के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस भी जीत लिया. रोहित शर्मा (15 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनके साथी ओपनर केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की अच्छी ख़बर ली.
राहुल का कमाल
राहुल ने शुरुआत संभलकर की लेकिन एक बार हाथ खोले तो फिर खुलते चले गए. राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. रोहित को ब्लेस्गिंस मुज़ारबानी ने आउट किया.
उनकी जगह आए विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर लय में होने के संकेत दिए. दूसरे छोर से राहुल भी हर ढीली गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे.
पहले पांच ओवर में 36 रन जोड़ने वाली भारतीय टीम के खाते में 10 ओवर के बाद 79 रन आ चुके थे.
ज़िम्बाब्वे को दूसरी कामयाबी 12वें ओवर में शॉन विलियम्स ने दिलाई. राहुल के साथ 60 रन की साझेदारी करने वाले कोहली ने 25 गेंद में 26 रन बनाए.
अगले ओवर में सिकंदर रज़ा के हाथ गेंद थी. राहुल ने पहली गेंद पर छक्का जमाया और 34 गेंद पर हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली. लगातार दूसरा छक्का जमाने की कोशिश में वो आउट हो गए. राहुल ने 51 रन बनाए.
दिनेश कार्तिक की जगह टीम में आए ऋषभ पंत (3 रन) मौका नहीं भुना सके. वो विलियम्स का दूसरा शिकार बने. 14 रन के अंदर तीन अहम बल्लेबाज़ों के विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिखने लगी.
[सूर्यकुमार यादव]
इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्य की चमक
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. 16वें ओवर में मुज़ारबानी की लगातार गेंदों पर उन्होंने लगातार दो चौके जमाए. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने भी एक चौका जमाया.
सूर्यकुमार यादव ने 17वें ओवर में रिचर्ड नगरावा को निशाने पर लिया. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. ओवर से भारत के खाते में कुल 12 रन जुड़े.
अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव लगातार बताते रहे कि आखिर उन्हें 360 डिग्री प्लेयर क्यों कहा जाता है. गेंदबाज़ और फ़ील्डर उनके रनों पर रोक लगाने में लगातार नाकाम साबित हो रहे थे.
ज़िम्बाब्वे के तेंडाई चातरा पर रन रोकने की ज़िम्मेदारी थी लेकिन 18वें ओवर में उनकी छठी गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से भेजकर सूर्यकुमार यादव भारतीय स्कोर को 150 रन के पार ले गए.
सूर्युकमार यादव के साथ 65 रन की साझेदारी करने वाले हार्दिक पांड्या भारतीय पारी के 20वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 18 गेंद में 18 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव को आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली. इस गेंद पर उन्होंने अविश्वसनीय छक्का लगाया. अगली गेंद पर उन्होंने 23 गेंद में हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली. आखिरी गेंद पर भी उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया और भारत को 186 रन मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. (bbc.com/hindi)


