खेल

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी चुनी
03-Nov-2022 1:45 PM
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी चुनी

नई दिल्ली, 3 नवंबर । टी 20 क्रिकेट विश्व कप में सेमीफ़ाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके पाकिस्तान का मुक़ाबला आज दक्षिण अफ़्रीका से है.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.

ये मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जा रहा है.

फ़िलहाल सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 में पाकिस्तान सबसे नीचे यानी पाँचवें पायदान पर है.

पाकिस्तान तीन मैच खेल चुका है और अंकतालिका में उसके पास दो प्वाइंट हैं.

पिछली हारों की वजह से पाकिस्तान के लिए आज का मुक़ाबला हर हाल में जीतना ज़रूरी है.

इस समय ग्रुप 2 में भारत सबसे ऊपर है और दक्षिण अफ़्रीका भी पाँच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. अगर आज का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका ने जीता तो वो सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट