खेल

शोएब अख़्तर ने क्यों कहा, भारत ने पाकिस्तान को मरवा दिया
31-Oct-2022 2:17 PM
शोएब अख़्तर ने क्यों कहा, भारत ने पाकिस्तान को मरवा दिया

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीका के हाथों भारत की हार के बाद पाकिस्तान को बेहद निराशा हुई है.

अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख़्तर ने कहा, "भारत ने हमें निराश किया. भारतीय बल्लेबाज़ चले नहीं और भारत ने हमें मरवा दिया... वैसे हम अपनी इस हालत के लिए ख़ुद ही ज़िम्मेदार हैं. जब दुनिया की बेहतरीन गेंदबाज़ी आपके सामने हो तो उपमहाद्वीप की कमज़ोरियां सामने आ ही जाती हैं."

दक्षिण अफ़्रीका ने रविवार को भारत को 5 विकेट से हरा दिया था.

इससे पहले शोएब अख़्तर ने ज़िम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर भी बेबाक राय रखी थी.

तब उन्होंने भविष्यवाणी की थी, "मैं पहले भी कह चुका था कि पाकिस्तान इस हफ़्ते पाकिस्तान वापस आ जाएगी और अगले हफ़्ते इंडिया वापस आ जाएगी. वो भी इतने तीसमार खां नहीं हैं."

शोएब ने कहा, "इसके बाद पाकिस्तान के मौके बहुत धूमिल हो गए हैं. दक्षिण अफ़्रीका जीत की बड़ी दावेदार बन गई है. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी बेहद दमदार लग रही है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट