खेल
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि सिर्फ दो पारियों में खराब खेल के आधार पर के.एल. राहुल को नहीं हटाया जा सकता.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राठौड़ ने राहुल को और मौके दिए जाने के संकेत दिए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ राहुल चार बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उम्मीद थी कि वो नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में अपनी पुरानी लय में लौट आएंगे लेकिन इस मैच में भी वो सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राहुल के लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स पूछ रहे थे कि आखिर 'फ्लॉप' राहुल को कब तक टीम इंडिया ढोती रहेगी. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत अपने मैच जीत चुका है.
लेकिन दोनों मैचों में भारत की जीत में राहुल की कोई भूमिका नहीं थी. अब भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. (bbc.com/hindi)


