खेल
ज़िम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है. मैच के बाद 'मिस्टर बीन' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल है.
ज़िम्बाब्वे के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि वो 'नकली मिस्टर बीन' का बदला लेंगे और अब ले लिया. दरअसल पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के मैच से पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे. लेकिन इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे के कुछ क्रिकेट फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था.
मिस्टर बीन नाम का कैरेक्टर अपने हास्य अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय है. ये किरदार रोवन एटकिंसन ने निभाया है.
छह साल पहले हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बना कर भेजा था. पाकिस्तान ने जिस शख्स को नकली मिस्टर बीन बनाकर ज़िम्बाब्वे भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था. जो मिस्टर बीन की तरह दिखता था.
यही नहीं पाकिस्तान के इस नकली बीन के शो के लिए 10 डॉलर का टिकट भी लगाया गया था. इससे जिम्बाब्वे के फैन्स अभी भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वो इसका बदला मैच से लेंगे और आखिरकार ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया. (bbc.com/hindi)


