खेल

कप्तान रोहित शर्मा अपनी हाफ़ सेंचुरी से क्यों खुश नहीं हैं?
27-Oct-2022 7:17 PM
कप्तान रोहित शर्मा अपनी हाफ़ सेंचुरी से क्यों खुश नहीं हैं?

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 के मुकाबले में नीदरलैंड्स को आसानी से 56 रन से हरा दिया.

टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज़ों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जिसमें खुद रोहित शर्मा भी शामिल थे. रोहित ने 39 गेंदों पर चार चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की धमाकेदार पारी खेली.

इसके अलावा विराट कोहली ने 62 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए.

भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी.अपनी पारी से रोहित खुश नहीं

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि अपनी हाफ़ सेंचुरी से खुश हैं.

रोहित ने कहा, "सही कहूँ तो जिस तरह से मैंने बल्लेबाज़ी की मैं पूरी तरह खुश नहीं हूँ. ये नहीं कहूँगा कि ये परफेक्ट पारी थी, लेकिन मैच में कुछ रन बनाना अच्छा लगा. रन अच्छी तरह से बनें या ख़राब तरीके से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस रन बनने चाहिए. ज़रूरी है कि इस कॉन्फिडेंस को बनाए रखा जाए."मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं बस अपने तरीके से बल्लेबाज़ी करना चाहता था. जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए उतरा तो संदेश साफ़ था. मैं हर ओवर में 8-10 रन बनाना चाहता था. मैंने विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाया."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट