खेल
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को हार्दिक पांड्या की फिटनेस से जुड़े सवालों को निराधार बताते हुए कहा है कि वह पूरी तरह ठीक हैं.
बीते 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को फिटनेस से जुड़ी दिक्क़तें सामने आने की ख़बरें आई थीं.
इसके बाद माना जा रहा था कि वह नीदरलैंड के साथ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. इसकी वजह से टीम में बदलाव से जुड़ी चर्चाओं को भी बल मिला था.
लेकिन म्हाम्ब्रे ने स्पष्ट किया है कि टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है और हार्दिक पांड्या खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं.
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में म्हाम्ब्रे ने कहा, "हम किसी को आराम नहीं दे रहे हैं. मेरा मानना है कि हमने टूर्नामेंट में गति हासिल की है और टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना भी ज़रूरी है. ऐसे में जिन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला है, ज़रूरी है कि उन्हें मुक़ाबलों में उतारा जाए.''
''हार्दिक सभी मैच खेलना चाहते हैं. हम उन्हें आराम देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वह हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. इसके अलावा, पिछले मैच में मैदान पर उनकी मौजूदगी बहुत असर डालती है, जैसा की पिछले मैच में हुआ." (bbc.com/hindi)


