खेल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भारत के हाथों मिली हार के लिए बाबर एंड कंपनी बरसे इसे 'कैलकुलेशन में कमी' बताया.
रविवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में चार विकेट से हरा दिया था. विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच करार दिया गया था.
अख़्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान 170 रन से अधिक का लक्ष्य दे सकता था, लेकिन वो ऐसा इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने पारी के बीच में शादाब ख़ान और हैदर अली को भेजा. अगर उन्होंने मोहम्मद नवाज़ को पहले भेजा होता तो पाकिस्तान 170 से अधिक रन बना सकता था. यहाँ कैलकुलेशन की कमी थी."
"मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने एक गेंदबाज़ कम खिलाया. दुबई (एशिया कप) में भी यही समस्या सामने आई थी. आख़िरी ओवर फेंकना नवाज़ का काम नहीं है. इसे समझने की कोशिश करनी चाहिए. ये कप्तान का काम है कि पूरे गेंदबाज़ खिलाएं. अगर गेंदबाज़ नहीं खिलाना तो नवाज़ को 14-15 ओवर तक ही सीमित रखना चाहिए. मुझे लगता है कि बाबर आज़म से कुछ ग़लती हुई है."
लेकिन शोएब ने माना कुल मिलाकर पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मुक़ाबलों में अच्छी क्रिकेट खेलनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को गर्व के साथ ये हार स्वीकार करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा खेला. विकेट बहुत ख़राब थी, फिर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया."
भारत की जीत की मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज़ (रोहित शर्मा और केएल राहुल) दबे और डरे-डरे लग रहे हैं.
उन्होंने कहा, "अभी भारत ने एक मैच जीता है वर्ल्ड कप में और पाकिस्तान एक मैच हारा है. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर इस टूर्नामेंट में मिलेंगे और रोचक मुक़ाबला होगा. पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में ख़ारिज करना बहुत नाइंसाफी होगी." (bbc.com/hindi)


