खेल

भारत-पाकिस्तान मैच: प्रजेंटर्स से बात करते हुए रो पड़े हार्दिक पंड्या
24-Oct-2022 4:05 PM
भारत-पाकिस्तान मैच: प्रजेंटर्स से बात करते हुए रो पड़े हार्दिक पंड्या

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ क्रिकेट मुक़ाबला भारत की झोली में डालने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, पंड्या मैच के बाद प्रजेंटर जतिन सप्रू और पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान से बातचीत के दौरान अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए.

हार्दिक पंड्या के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका बीते साल ही निधन हुआ था.

मैच में 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेलने वाले पंड्या ने कहा, "मैं सिर्फ़ अपने पिता के बारे में सोच रहा था. मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं लेकिन ये नहीं जानता कि जो मेरे पिता ने किया वो मैं अपने बेटे के लिए कर पाऊंगा या नहीं. वो एक साढ़े छह साल के बच्चे के सपनों के लिए एक से दूसरे शहर भटकते रहे, वो भी ये जाने बिना कि मेरा सपना पूरा होगा या नहीं. इसलिए ये पारी उनके लिए है."

"मैं हमेशा एहसानमंद रहूंगा. अगर उन्होंने मुझे मौका न दिया होता, तो मैं शायद आज यहां खड़ा नहीं होता."

खुशी से उछलते रहे गावस्कर

मैच की आख़िरी बॉल पर जैसे ही अश्विन ने रन लिया तो पूरे स्टेडियम में भारतीय टीम के समर्थक खुशी से झूम रहे थे लेकिन एक वीडियो पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफ़ी देर तक बच्चों की तरह उछलते रहे.

जतिन सप्रू ने ये वीडियो शेयर किया है और साथ में लिखा है, "मेरे पास इसके लिए कैप्शन नहीं है...इसके लिए ज़रूरत भी नहीं है कैप्शन की." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट