खेल

विराट कोहली: युवराज बोले- किंग इज़ बैक, सचिन ने कहा- सर्वश्रेष्ठ पारी
23-Oct-2022 9:39 PM
विराट कोहली: युवराज बोले- किंग इज़ बैक, सचिन ने कहा- सर्वश्रेष्ठ पारी

Photo : Twitter


वात्सल्य राय

विराट कोहली का हाथ फैलाकर विकेट के दूसरे छोर तक दौड़ते जाना, घुटने मोड़कर मैदान पर बैठना और ज़मीन की तरफ़ पंच मारना, डबडबाई आंखों से आसमान की तरफ़ देखना और कप्तान रोहित शर्मा का उन्हें कंधे पर उठाकर खुशी का इज़ाहर करना.

ये कभी न भूलने वाली तस्वीरें हैं. मैच के बाद ख़ुद विराट कोहली ने कहा, 'ये मेरे जीवन के सबसे अच्छी रात है.'

2007 वर्ल्ड कप में छह छक्के जमाकर क्रिकेट फैन्स की यादों में हमेशा के लिए बस चुके युवराज सिंह ने एलान किया, "किंग कोहली इज़ बैक!!"

युवराज सिंह शायद उन आलोचकों से मुखातिब थे जो बीते कुछ सीजन के औसत प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली को चुका हुआ मान रहे थे, उनमें से कुछ तो भारत की ट्वेंटी-20 टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर भी सवाल उठाते रहे थे.
क्रिकेट समीक्षकों के लिए विराट कोहली की आंखों में छलक आए आंसू भी हैरानी का सबब थे.
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर लिखा, "मैं तमाम सालों से विराट को देख रहा हूं. मैंने कभी उनकी आँखों में आंसू नहीं देखे. मैंने आज ये देखा. इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता."

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार शाम मौजूद रहे 90 हज़ार से ज़्यादा दर्शक और टीवी के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच को देख रहे करोड़ों लोग भी विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और खुशी का इज़हार करने वाले लम्हों को शायद ही भूल पाएं.

इन लोगों में विराट कोहली की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शामिल हैं. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, " खू़बसूरत, बहुत खूबसूरत. आज आप लोगों के जीवन में इतनी खुशियां लेकर आए हैं, वो भी दिवाली से एक दिन पहले!"

474 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके विराट कोहली ने अपने लंबे करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने कई बार भारतीय पारी को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है और टीम को जीत दिलाई है लेकिन रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई अपनी पारी को वो करियर की सबसे उम्दा पारियों में एक मानते हैं.

उन्होंने कहा, "ट्वेंटी-20 में ये मेरी सबसे अच्छी पारी है."

सचिन बोले- शानदार पारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाने के मामले में सिर्फ़ एक बल्लेबाज विराट कोहली से आगे हैं. सचिन तेंदुलकर. वो भी मानते हैं कि ये विराट के जीवन के सबसे शानदार पारी है.

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "विराट कोहली, निसंदेह, ये आपके जीवन की सबसे अच्छी पारी है. आपको खेलते देखना एक सुखद अनुभव था.19वें ओवर में राउफ़ की गेंद पर बैकफुट से लगाया गया छक्का दर्शनीय था."

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया कि ये सिर्फ़ 'विराट कोहली ही नहीं बल्कि भारत की तरफ़ से खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है.'

रोहित शर्मा ने इसकी वजह भी बताई.उन्होंने कहा, "13वें ओवर तक हम मैच में काफी पीछे थे."

विराट कोहली अपनी इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए अंतराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. अब उनके खाते में तीन हज़ार 794 रन हैं.

रोहित शर्मा और क्रिकेट के दूसरे दिग्गज जानते हैं कि कोहली ने ये पारी उस वक़्त खेली जब भारतीय टीम को मैच से लगभग बाहर मान लिया गया था.

पाड्ंया ने बढ़ाया हौसला

160 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम सातवें ओवर में ही चार विकेट गंवा चुकी थी. स्कोर बोर्ड पर सिर्फ़ 31 रन दर्ज हुए थे. 10 ओवर के बाद भारत के खाते में सिर्फ़ 45 रन आए थे और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 115 रन बनाने थे.

कोहली को तब विकेट भी बचाना था और रन भी बनाने थे. कोहली ने हालात बदलने में हार्दिक पांड्या से मिले सहयोग को अहम बताया. सातवें ओवर से लेकर 20 वें ओवर की पहली गेंद तक विराट कोहली का साथ देने वाले हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर 40 रन बनाए.

कोहली ने पांड्या की तारीफ की करते हुए कहा, "वो मुझे बता रहे थे कि मैच को डीप (आगे तक) ले जाते हैं. (चार विकेट गिरने के बाद) मैं दबाव महसूस कर रहा था. जब उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाई तो मैं भी खुल गया. जब हमारी सौ रन की साझेदारी हुई तो पता ही नहीं लगा."

हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में गियर बदला था और मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर दो छक्के लगाए थे. इसी ओवर में कोहली ने भी एक छक्का जड़ा और उसके बाद वो रन बनाने की रफ़्तार बढ़ाते गए.

विराट कोहली ने रविवार को शुरुआती 20 गेंदों में सिर्फ़ 11 रन बनाए थे लेकिन अगली 33 गेंदों में 71 रन बना दिए.

लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा उन दो छक्कों की हो रही है, जो कोहली ने 19वें ओवर में लगाए. भारत को आखिरी दो ओवर में 31 रन बनाने थे.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने गेंद मैच के अपने सबसे कामयाब बॉलर हैरिस रउफ़ को दी. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट लेने वाले रउफ़ के ख़िलाफ़ रन बनाना आसान नहीं माना जा रहा था लेकिन कोहली ने कहानी का रुख बदल दिया.

उस ओवर को याद करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, "रउफ़ पर उन्होंने जो दो छक्के लगाए, वो मेरे देखे गए बेस्ट शॉट हैं, उन्होंने ये छक्के वहां जड़े जहां 80-90 मीटर की बाउंड्री है."

जीत है ख़ास

कोहली ने भी उन दो छक्कों की बात की. उन्होंने कहा, "मैं खुद से बात रहा था कि दो छक्के मारने ही होंगे. दूसरा छक्का फ्रीक शॉट था. ये प्लान नहीं किया था."

ये शॉट भले ही योजना का हिस्सा न हो लेकिन विराट कोहली ने बताया कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए बड़ी योजना तैयार की है.

उन्होंने कहा, " हम जब भी खेलते हैं, हम पर बहुत दबाव होता है. छह सात महीने में हमने जो तैयारी की है, वो बहुत अहम है. हमारे लिए ऐसे मैच जीतना मायने रखता है."

कोहली के बल्ले के दम पर पाकिस्तान पर मिली जीत को टीम इंडिया भी बहुत अहम बता रही है.

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "इस जीत से हमारा आत्मविश्वास ऊपर जाएगा कि हम किसी भी हालात से जीत सकते हैं."

भारत का अगला मैच गुरुवार (27 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ है. भारत वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में है. इस ग्रुप पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के अलावा दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और जिंब्बावे हैं. टॉप दो टीमें सेमीफ़ाइनल में जगह बनाएंगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट