खेल

टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया
22-Oct-2022 4:10 PM
टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर । सिडनी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में आज न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 201 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम महज़ 111 रनों में ढेर हो गई.

शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 17 ओवर और एक गेंद में ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया.

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कहें तो ऑस्ट्रेलिया की ये सबसे बड़ी हार है. वहीं रनों के मामले में न्यूज़ीलैंड की टीम की सबसे बड़ी जीत है.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट