खेल

टी-20 वर्ल्ड कप: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्ट इंडीज़ टूर्नामेंट से बाहर
21-Oct-2022 1:17 PM
टी-20 वर्ल्ड कप: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्ट इंडीज़ टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुक़ाबले में आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को हरा दिया है.

इसके साथ ही दो बार टी-20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन रही वेस्ट इंडीज़ इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

आयरलैंड की टीम सुपर-12 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर गई है.

वेस्ट इंडीज़ ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुक़सान पर 147 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे आयरलैंड की टीम ने 15 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया.

आयरलैंड ने ये मैच नौ विकेट से जीता.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट