खेल

भारत के ख़िलाफ़ मैच से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम को लगा झटका
21-Oct-2022 12:29 PM
भारत के ख़िलाफ़ मैच से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम को लगा झटका

facebook photo


पाकिस्तान, 21 अक्टूबर । पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शान मसूद को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके सिर में गेंद से चोट लगी.

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मैच से पहले मसूद को चोट लगी है.

शान मसूद को मोहम्मद नवाज़ की गेंद से चोट लगी है.

सोशल मीडिया पर शान मसूद के चोट लगने का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि शान मसूद ज़मीन पर गिरे हुए हैं और उनके आसपास पाकिस्तानी खिलाड़ी खड़े हैं.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट