खेल
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर । बीते महीने ही एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड्स को 16 रनों से मात देकर टी 20 विश्व कप के सुपर 12 में जगह पक्की कर ली है.
नामीबिया के साथ पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होने के बाद श्रीलंका की टीम ने बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद सुपर 12 में जगह बनाई है.
दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुक़सान पर 162 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 146 रनों पर ही सिमट गई.
अब अगर नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई करना है तो नामीबिया के साथ मैच में यूएई का जीतना ज़रूरी है. अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि श्रीलंका ने विश्व कप मुकाबले के कौन से ग्रुप में जगह बनाई है. इसका फ़ैसला भी नामीबिया और यूएई के बीच मुकाबले के बाद होगा. (bbc.com/hindi)


