खेल

टी20 वर्ल्ड कप में फिर उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को पीटा
17-Oct-2022 3:34 PM
टी20 वर्ल्ड कप में फिर उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को पीटा

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर । टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड ने सभी को चौंकाते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज़ को 42 रनों से हरा दिया है.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की फैसला लिया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड ने पांच विकेट गवांकर 20 ओवर में 160 रन बनाए.

वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई. टीम सिर्फ़ 118 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

जीत के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन ने कहा कि ये जीत हमारे लिए ख़ास है. यहां तक पहुंचने के लिए पिछले 12 महीनों में बहुत मेहनत की गई है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जिन्होंने आज अपना रंग दिखाया.

बुधवार को वेस्टइंडीज का मुकाबला ज़िम्बाब्वे के साथ और स्कॉटलैंड का मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा.

इससे पहले रविवार को नामीबिया ने श्रीलंका को हराया था. ये टी20 विश्व कप का पहला मैच था और मैच से पहले श्रीलंका की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नामीबिया ने गज़ब का खेल दिखाया और हाल में एशिया कप अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम को पटखनी दे दी.

इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है.

सोमवार को भारत ने बेहद दिलचस्प वॉर्म अप मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को हराया.

दोनों टीमें:

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, कैलम मैकलॉयड,माइकल लीस्क, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, अकील हुसैन

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट