खेल
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर । टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (57) ने अर्धशतक बनाकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां दिखाई.
यूँ तो ये अभ्यास मैच था, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए मैदान में पूरी ताक़त झोंकते नज़र आए. विराट कोहली भले ही बल्ले से ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कई बार तालियां बजाकर सराहा.
मैच का सबसे ज़्यादा रोमांचक लम्हा बना आख़िरी ओवर. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. ये फ़ैसला हैरानी भरा इसलिए था क्योंकि शमी को इस मुक़ाबले में पहली बार गेंदबाज़ी आक्रमण पर लगाया गया था और दूसरा ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 11 रनों की दरकार थी.
शमी के सामने थे पैट कमिंस. पहली गेंद लो फुट टॉस थी और कमिंस ने लॉन्ग ऑन की तरफ़ खेलते हुए आसानी से दो रन चुरा लिए.
दूसरी गेंद को खेलने में भी कमिंस को ख़ास परेशानी नहीं हुई और मिड विकेट इलाके से उन्होंने दो रन हासिल कर हार-जीत के अंतर को और कम कर दिया.
शमी की तीसरी गेंद पर जब कमिंस ने ज़ोरदार प्रहार किया तो लगा कि मैच यहीं बराबरी आ जाएगा. गेंद हवा में थी और सीमा रेखा के पार पहुँचने ही वाली थी कि सामने आ गए विराट कोहली. कोहली ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया और लगभग पक्के सिक्सर को विकेट में बदल दिया.
चौथी गेंद पर भी एक्शन में शमी ही रहे. एश्टन अगार ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक तक पहुँची गेंद पर मुश्किल रन चुराने की कोशिश की और शमी ने कार्तिक से मिले थ्रो पर बग़ैर कोई गलती किए अगार के विकेट उड़ा दिए.
शमी ने पाँचवीं गेंद पर अपना तुरुप का पत्ता चला. यॉर्कर डालते हुए उन्होंने नए बल्लेबाज़ जोश इंगलिश को बोल्ड कर दिया.
मैच भारत की मुट्ठी में आ गया था, लेकिन शमी किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं थे. शमी ने केन रिचर्डसन की गिल्लियां बिखेरते हुए अपना तीसरा शिकार किया.
शमी का गेंदबाज़ी विश्लेषण रहा- 1-0-4-3


