खेल

बुमराह का करियर टी-20 विश्व कप से कहीं ज़्यादा अहम: रोहित शर्मा
15-Oct-2022 8:15 PM
बुमराह का करियर टी-20 विश्व कप से कहीं ज़्यादा अहम: रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा है कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आगे काफ़ी क्रिकेट खेलनी है ओर उनका करियर आईसीसी टी-20 विश्वकप 2022 से कहीं ज़्यादा अहम है.

रोहित शर्मा का ताज़ा बयान सीनियर चयनकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को विश्वकप के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी का चुनाव करने के बाद आया है. बुमराह पीठ में लगी चोट की वजह से कम से कम 6 हफ़्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं.

कप्तान रोहित शर्मा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फ़ो से बात करते हुए बताया, ''हमने उनकी चोट को लेकर कई सारे जानकारों से बात की, लेकिन हमें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. यह विश्वकप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर कहीं ज़्यादा अहम है. वे केवल 27—28 साल के हैं. उन्हें अभी बहुत क्रिकेट खेलना है.''

समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से बताया, ''इसलिए हम कोई रिस्क नहीं ले सकते. हमने जिन जानकारों से भी बात की, सबकी एक जैसी राय थी. उन्हें आगे अभी काफ़ी क्रिकेट खेलनी है और टीम को जीत दिलाने में मदद करनी है. इसमें कोई शक़ नहीं है कि उनकी कमी खलेगी.''

बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने साल भर पहले हुए टी20 विश्वकप से अब तक कोई टी20 मैच नहीं खेला है.

कोविड से उबरने के बाद वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस वजह से वे हाल में हुए घरेलू इंटरनेशनल मैचों से भी दूर रहे. वे आख़िरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेले थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट