खेल
बीते एक साल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने तीन मैचों में से दो में भारत को क़रारी शिकस्त दी है.
बीते साल अक्टूबर तक पाकिस्तान भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में हरा नहीं पाया था. वहीं एशिया कप में भी भारत पाकिस्तान में कांटे की टक्कर होती थी.
लेकिन 2021 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत पर जीत दर्ज की. विश्व कप में पाकिस्तान की भारत पर यह पहली जीत थी. उसके बाद पाकिस्तान ने फिर से भारत को एशिया कप में हराया.
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आमने-सामने होंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखी है.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में पाकिस्तान के साथ मुक़ाबला करने का जो जुनून था उसमें बदलाव लाने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा हाथ है.
फिर से वापस आ रही है वो टक्कर
समा टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम का अंदाज़ बदला और उन्होंने पाकिस्तानी टीम को दरकिनार कर दिया.
अफरीदी ने कहा, ‘’अगर आप भारत की टीम को देखें तो पिछले कुछ अरसे में धोनी के दौर में अगर आप देखें तो उन्होंने अपना अप्रोच बदल दिया. उन्होंने पाकिस्तान टीम को... वो जो पाकिस्तान-भारत का मैच होता था.. वो ख़त्म कर दिया. क्योंकि वो लगातार जीत रहे थे.’’
‘‘उन्होंने अपनी सोच बदली, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पर फोकस किया. उस लेवल के बल्लेबाज़ों से मुकाबला करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को एक किनारे कर दिया था. पर अब वो चीज़ वापस आ रही है और बिल्कुल वापस आएगी. अप्रोच बहुत महत्वपूर्ण है तो आप को ये तय करना है कि आप ख़ुद को किस लेवल पर रखना चाहते हैं.’’ (bbc.com/hindi)


