खेल

भारत बधिर क्रिकेट के फाइनल में, पहले क्वालीफायर में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया
08-Oct-2022 8:38 PM
भारत बधिर क्रिकेट के फाइनल में, पहले क्वालीफायर में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

अजमन (संयुक्त अरब अमीरात), 8 अक्टूबर। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां क्वालीफायर एक में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 चैम्पिंयस ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया।

भारत ने इससे पहले बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने सभी तीन राउंड रॉबिन मैच जीते थे।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाये और इस लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट गंवाकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत के साई आकाश 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। गेंदबाजों में कुलदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाये जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। (भाषा)


अन्य पोस्ट