खेल

महिला एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश से टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
08-Oct-2022 2:30 PM
महिला एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश से टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर ।  महिला एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

यह मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है.

भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान से हुआ मुकाबला 13 रन से हार गई. हालांकि अब भी छह अंकों के साथ भारतीय टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर है.

शुक्रवार हो हुए दूसरे मैच में श्रीलंका ने मलेशिया को 72 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान और श्रीलंका भी छह प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

इस मैच में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है इसलिए स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट